पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, स्पाइस जेट के इंजन में लगी आग, मच गई अफरा-तफरी
पटनाः पटना एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हाजसा टल गया। स्पाइस जेट की फ्लाईड एसजी-725 के इंजन में अचालक आग लग गई। इसके बाद हवाईजहाज की सुरक्षि लैंडिंग कराई गई। यह हादसा दोपहर 12 बजे के लगभग हुआ। इस हादसे के बाद एयपोर्ट सहित आस-पास के ईलाकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। विमान पटना से दिल्ली जा रहा था। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। किसी तरह के हताहत की सूचना है। इंजन में आग कैसे लगी, इसके कारणों की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि पक्षी के टकराने से इंजन में आग लग गई होगी। फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

