जगरनाथपुर संकट मोचन हनुमान मंदिर से शिव बारात में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
रांची : राजधानी रांची के धुर्वा स्थित जगरनाथपुर बड़का गढ़ स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से शिव बारात का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं,बच्चे एवम पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। सभी जय श्री का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। बारात हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर आसपास के वार्ड में भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचा। आयोजक के अनुसार 9अप्रैल को अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। दूसरे दिन हनुमान जी एवम शंकर भगवान,माता पार्वती, गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई।11 से14अप्रैल तक पूजा अर्चना किया गया । गुरुवार को शिव बारात का आयोजन किया गया।
वहीं प्रदेश राजद खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरीशंकर यादव अपने समर्थकों के साथ शोभायात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए।
मौके पर उन्होंने कहा कि जगरनाथपुर हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा किया गया। हनुमान जी और भगवान शंकर,माता पार्वती,गणेश जी मूर्ति स्थापित की गई है। आज पूरा जगरनाथपुर का माहौल भक्तिमय हो गया है। इस अवसर पर परमेश्वर सिंह ने कहा कि जगरनाथपुर चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का आज तीसरे दिन नगर भ्रमण का कार्यक्रम हुआ। वैदिक मंत्रों के द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। मौके पर उमेश यादव मंटू साहू, विद्याभूषण यादव,राजेश यादव,ममहेश प्रसाद गुप्ता,रमेश महंती,महादेव साहू,मनोज कुमार मंत्री,राजेश यादव, ममता देवी,उर्मिला देवी,बसंती देवी।