पूजा के लिए धूप बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 40 लाख का समान जलकर खाक
नवादा: नवादा में पूजा के लिए धूप बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से लगभग 40 लाख का समान जलकर खाक हो गया। घटना वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 पटेल नगर में स्थित श्री विष्णु धूप फैक्ट्री की है। इस फैक्ट्री में बुधवार की देर रात आग लग गई। फैक्ट्री के गोदाम में क्रासिंग के लिए रखा करीब 30 टन धूप लकड़ी, फैक्ट्री के भवन का चार कमरा तथा धूप कटिंग मशीन एवं एक बड़ा सा करकट शेड पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फैक्ट्री के मालिक मुकेश कुमार एवं राजेश कुमार के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात में फैक्ट्री में आग लगा दिया गया है। वहीं ईलाके के कन्हैया कुमार ने बताया कि रात्रि एक बजे के करीब तेज रोशनी एवं धुंआ मुहल्ले में फैलने लगी। गर्मी के कारण लोग घर के छतों पर सोए थे। अगलगी की शोर सुनकर लोग जगे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। जो नाकाफी साबित हो रहा था। आग की रफ्तार बढ़ते जा रही थी। तब तक मुहल्ले के अधिकांश लोग जग चुके थे। इसी बीच कन्हैया का भी मिथिलेश वारिसलीगंज थाना को सूचना देते हुए घटना की जानकारी दी गई।

