बिहार में भोजपुरी, मगही,मैथली भाषाओं पर बनेगी फिल्म
पटना।प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी हैदराबाद में रितेश डी तकसंडे कंसल्टेंट फिल्म प्रोडक्शन के साथ विमर्श किया है कि बिहार के क्षेत्रीय भाषाओं भोजपुरी,मगही, मैथली,अंगिका में सामाजिक मुद्दे पर फिल्म बनाया जायेगा । पाँच करोड़ तक प्रति फिल्म अनुदान की व्यवस्था है। गणादेश से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि बिहार के नये कलाकारों को मौका दिया जायेगा । बिहार प्रतिभा के धनी प्रदेश है। लेकिन कलाकारों के पास अवसर नगण्य है । फाउंडेशन पटना में कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन का आयोजन करेगा। वही मास्टर ट्रेनर प्रकाश कुमार ने बताया कि बिहार बनेगा क्षेत्रीय फिल्मों का हब हैदराबाद से लौटने के बाद फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री एवं सँस्कृति मंत्री से मिलेगा साथ ही ग्रामीण स्तर पर अभियान चलाकर कलाकारों का चयन करेगे । बिहार के गौरवशाली इतिहास की वापसी के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा । मौके पर आर्यन रंजन, सोनम कुमारी मौजूद रहे ।