बड़की पोना के पोना पर्वत धाम के पास जंगल में लगी भीषण आग , आप पास के ग्रामीणों में मची अफरा तफरी
चितरपुर प्रखंड के बड़की पोना स्थित पोना टुंगरी के फुलवार टोला के नीचे पोना पर्वत धाम के पास के जंगल में सोमवार देर रात में भयंकर आग लग गई, तथा ये आग लगातार फैलती चली गई , आग के इस भयावह एवं विकराल रुप को देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई ,क्योंकि इस वक्त गर्मी के मौसम में पत्तियाँ एवं छोटे छोटे पेड़ पौधे सुख जाते इस कारण आग के फैलने में आसानी होती है । ग्रामीणों ने अपने स्वयं के प्रयास से आग पर काबू पाने की असम्भव कोशिश की , तब तक जंगल के छोटे एवं मध्यम पेड़ पौधे जलकर राख हो गए ।

