साँकुल निवासी एक दिहाड़ी मजदूर 11000 हाई वोल्टेज करंट की चपेट मे हुए घायल
पतरातू में एक मजदूर 11000 हाई बोल्टेज करेंट की चपेट में आकर हुआ घायल। इसे लापरवाही कहे या दुर्भाग्य।
बुधवार की सुबह साँकुल निवासी दिहाड़ी मजदूर धनराज यादव पिता सहज नाथ यादव जो पतरातू मेन रोड बिना टॉकीज के समीप किसी दुकान में एलबेस्टर लगाने का काम कर रहे थे। उसी दौरान दुकान के ऊपर से गुजरी 11000 हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें पतरातू सीएचसी लाया गया। वहाँ पर फर्स्ट ऐड करने के बाद उन्हें तुरंत राँची रिम्स रेफर कर दिया गया। हालांकि सीएचसी में उनकी हालत स्थिर बताई गई तथा कहा गया कि अभी यह खतरे से बाहर हैं। मगर चूंकि ये 11000 हाई वोल्टेज के संपर्क में आए हैं इसलिए अभी कुछ कह पाना मुमकिन नहीं है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें राँची ले जाना उचित है। इसलिए उन्हें राँची रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उनके बुजुर्ग पिता सहजनाथ यादव अपने पुत्र की ऐसी हालत देखकर दहाड़े मार-मार कर रो रहे थे एवं घायल धनराज यादव की पत्नी का भी रो रो कर बुरा हाल है।