शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम को अंतर जिला शिक्षा स्थानांतरण शिक्षक संघ ने दिया आवेदन
रांची: सूबे के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के काम करने का अलग ही अंदाज है। मंत्री पद संभालते ही सबसे पहले लंबे दिनों से पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया। इसके अलावा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई।
इसके साथ ही विभाग के कार्यों में भी प्रगति हुई है। उनके कार्यों से शिक्षा विभाग ही नहीं शिक्षकों में भी खुशी का माहौल है। वहीं राज्य के जेटेट पास 2013 के अभ्यर्थियों में भी शिक्षक नियुक्तियों में प्राथमिकता मिलने की आस जग गई है। साथ ही अंतर जिला शिक्षकों को अपने जिले में ट्रांसफर होने की भी आस जग गई। रविवार को शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के धुर्वा स्थित आवास पर सैकड़ों की संख्या में जेटेट पास 2013 के अभ्यर्थी और अंतर जिला शिक्षक पहुंचे थे।जेटेट पास शिक्षकों से शिक्षा मंत्री की मुलाकात हो गई और शिक्षक नियुक्ति में प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। इससे जेटेट पास शिक्षकों में खुशी का माहौल है। वहीं अंतर जिला शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल प्रेम प्यारे लाल के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे। शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री को आवेदन दिया। साथ ही मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया। वहीं अंतर जिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल प्रेम प्यारे लाल और पप्पू कुमार मंडल ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों का ट्रांसफर प्रक्रिया जारी है। उसी के आलोक में शिक्षा मंत्री से निवेदन करने आए हैं। हमलोग मात्र एक हजार शिक्षक अपना जिले में ट्रांसफर चाहते हैं। इसके लिए पोर्टल विभाग द्वारा बनाया गया है।लेकिन पोर्टल खुलने में समस्या है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चुनाव आचार संहिता लगने वाला है। इसलिए पोर्टल प्रक्रिया को शिथिल करते हुए एक बार मेन्युअल प्रक्रिया से शिक्षकों का अंतर जिला ट्रांसफर किया जाय।
उन्होंने कहा कि अपने जिले में काम करने से खर्च भी कम होगा और शिक्षकों में खुशी भी होगी।