कुजू में श्री श्री 1008 श्री हनुमन्त एवं सर्वदेव प्रतिष्ठा महायज्ञ जारी…..

कुजू। नया बाजार टांड कुजू स्थित नवनिर्मित श्री श्री पवनपुत्र हनुमान मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री 1008 श्री हनुमान एवं सर्वदेव प्रतिष्ठा महायज्ञ के दूसरे दिन गुरुवार को मंदिर में प्रतिष्ठा होने वाले भगवान हनुमान जी समेत विभिन्न देवी-देवताओं का नगर भ्रमण कराया गया। वही, श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इससे पूर्व, वाराणसी के मुख्य यज्ञ आचार्य विनोद मिश्र की अगुवाई में पुरोहित उमाकांत पांडेय, दिवाकर पांडेय, यमुना पांडेय, बैजनाथ पांडेय, अयोध्या पांडेय, कैलाशपति मिश्र द्वारा यजमान बने बालेश्वर शर्मा, मनीष कुमार सिंह, दिनेश केसरी, सुभाष सिंह, विमल गुप्ता सपत्नीक को वैदिक मंत्रोचार के साथ वेदी पूजन, मंडप पूजन, वेद पाठ, अरणी मंथन, अग्नि स्थापन, हवन आरंभ, मूर्ति स्नपन, नगर भ्रमण, मूर्ति न्यास, सैयाधिवास समेत कई धार्मिक कर्मकांड व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराया गया। वही, सुसज्जित वाहन पर विभिन्न देवी देवताओं को सवार कर व गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान भगवा झंडा के साथ जय श्री राम, जय वीर हनुमान सहित कई देवी-देवताओं का जय घोष के साथ क्षेत्र का कुजू बस्ती, डटमामोड, ट्रांसपोर्टनगर में भ्रमण के बाद कुजू चौक होते हुए यज्ञ मंडप पहुंची। इस अवसर पर सूरज सिंह, अनिल सिंह, मनोज साव, प्रमोद सिंह, मोती प्रसाद, शिबू प्रसाद, यमुना सिंह, बालमुकुंद सिंह, चंदन सिंह, धर्मराज राम, चंचल अग्रवाल, सूरज तिवारी, सनी वर्मा, अमन अग्रवाल, बिनोद साव, पप्पू केसरी, ज्योतेन्द्र प्रसाद साहू, सुधान सिंह, जय कुमार ओझा, संतोष साहू, अर्जुन मेहता, चंदू केशरी, उमेश केसरी, सतीश सिंह, श्रवण सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, संतोष केसरी, कृष्णा गुप्ता, मनोज राय, राजू चेल, राम किशोर प्रसाद, नंदकिशोर सिंह, उमाशंकर सिंह, मेघलाल राम, ऋषि कुमार समेत कई धर्म प्रेमी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *