वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स ने किया प्रगति शंकर को सम्मानित
रजतनाथ
बोकारो: समाजसेवी प्रगति के द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर जरूरतमंदों की सेवा और समर्पण की भावना के कार्य को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स, लंदन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के दुबई के प्रेसिडेंट डॉक्टर जितेंद्र मठलानी ने कहा कि प्रगति सेवा आश्रम की सचिव प्रगति शंकर द्वारा जो निरंतर सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं, वो अनुकरणीय हैं। जिसकी जितनी प्रसंसा की जाए वो कम होगी। इनके इन्ही सब कार्यों को देखते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया है।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के यूरोप के हेड विल्हेल्म जेजलर तथा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रेसिडेंट सह सीईओ मिस्टर संतोष शुक्ला ने भी श्रीमति शंकर को इस सम्मान पाने हेतु बधाई दी व इनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
सम्मानित होने पर प्रगति शंकर ने कहा कि मेरे द्वारा किए जा रहे मेरे छोटे छोटे प्रयासों को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा सराहा गया और मुझे जो ये सम्मान दिया गया है। उसके लिए मैं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के यूरोप के हेड मिस्टर विल्हेम जेजलर का तथा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रेसिडेंट सह सीईओ संतोष शुक्ला का, साथ ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के दुबई के प्रेसिडेंट जितेन्द्र मठलानी का बहुत बहुत आभार सह धन्यवाद करती हूं। ये सम्मान पाकर प्रगति ने बोकारो सहित झारखण्ड के मान को बढ़ाया है।