थम गया चौथे चरण का नामांकन, 7 एवं 9 मई को होगी नामांकन पत्रों की जांच

रजतनाथ
बोकारो:त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव, 2022 हेतु चौथे चरण के नामांकन का सिलसिला थम गया। चौथे चरण के लिए नामांकन 30 अप्रैल से 06 मई तक चली, जिसमें कुल 3357 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। उक्त बात की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने दिया।उन्होंने बताया कि जिलों के चास एवं चंदनकियारी प्रखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या-1099, ग्राम पंचायत मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या- 92, पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या- 109 एवं जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या- 11 निर्धारित है, जिसमें सप्ताह भर में 3357 (तीन हजार तीन सौ सत्तावन) अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। साथ ही बताया कि चौथे चरण में दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 07 व 09 मई को होगी एवं 10 एवं 11 मई तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। वहीं 12 मई को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा तथा 27 मई को मतदान एवं 31 मई को मतगणना होगी।

चौथे चरण के नामंकन में पुरुष की तुलना में महिला आगे

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि चौथे चरण में 3357 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें 1956 महिलाओं ने नामांकन किया है। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सर्वाधिक नामांकन (1299 प्रत्याशियों) हुए है। इस चरण में भी पर्चा दाखिल करने में पुरुषों की तुलना में महिला आगे रही है। उक्त दोनो प्रखंडो में सबसे अधिक वार्ड सदस्य के लिए महिलाओं ने पर्चा दाखिल किया है। दूसरे स्थान पर मुखिया पद के लिए उम्मीदवारी के लिए नामांकन किया गया है।
पंचायत सदस्य के लिए कुल 2153 नामांकन हुए जिसमे 854पुरुष व 1299 महिलाएं हैं।
पंचायत मुखिया में कुल नामांकन 678 हुए, जिसमे पुरुष व मालिलाएं 369हैं । पंचायत समिति के लिए कुल नामांकन 455 हुए जिसमे 223 पुरुष व 232 महिलाएं हैं। वहीं
जिला परिषद के लिए71 नामांकन हुए जिसमे पुरुष 15 है और आधी आबादी 56 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *