झारखंड के 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं की होगी जेब ढीली, पंचायत चुनाव के बाद बढ़ेगी बिजली दर
वर्तमान टैरिफ से बिजली बोर्ड का रेवेन्यू गैप हो गया है 6500 करोड़
25 हजार करोड़ रुपए का है टैरिफ प्रस्ताव
रांची। झारखंड के 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगेगा पंचायत चुनाव के बाद बिजली दर में बढ़ोतरी की जाएगी। यह बिजली दर 2022 से 2023 के लिए प्रस्तावित है। प्रस्ताव के अनुसार 17 फ़ीसदी तक बिजली दर बढ़ाई जाएगी वर्तमान बिजली दर से झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम को 650 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है इसकी वजह या बताई जा रही है कि पिछले 2 साल से बिजली दर में बढ़ोतरी नहीं की गई जिसके कारण बिजली खरीद और आपूर्ति में 65 सौ करोड़ रुपए का गैप हो गया वही इस चालू वित्तीय वर्ष में भी लगभग 19 सौ करोड़ का नुकसान हुआ है वही वित्तीय वर्ष 2022 से 2023 तक में 9000 करोड़ रुपए का खर्च दिखाया गया है कुल बिजली दर के लिए टैरिफ का प्रस्ताव लगभग 25000 करोड़ रुपए का है। यहां पर एक पेज और फंसा हुआ है कि वर्तमान में झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग में ना तकनीकी सदस्य है ना तकनीकी वित्त और ना ही अध्यक्ष ऐसे में राज्य सरकार को बिजली दर में बढ़ोतरी के लिए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग में अध्यक्ष सदस्य सचिव सदस्य वित्त सदस्य तकनीक की नियुक्ति जल्द करनी होगी।

