झारखंड में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण को लेकर दायर याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस खारिज कर दिया है। आजसू के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने याचिका दायर किया था।
कोर्ट ने कहा कि चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है और इसकी प्रक्रिया जारी है. अब याचिका निष्प्रभावी हो गई. इसे ख़ारिज किया जाता है. इस फैसले से राज्य में 60 हजार से अधिक पंचायत प्रतिनिधि चुने जाने का रास्ता खुल गया है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने राज्य में बगैर ओबीसी आरक्षण के ही चुनाव कराने की बात कही थी. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी थी. 14 मई से चार चरणों में राज्य में चुनाव होने हैं. पहले और दूसरे चरण का नामांकन राज्यभर में हो चुका है. तीसरे की प्रक्रिया जारी है.