बच्चों को लगने लगा कोरोना का टीका
गणादेश ब्यूरो
महुदा : बाघमारा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को पुना महतो स्मारक उच्च विद्यालय महुदा मोड़ में शिविर लगाकर 12 वर्ष से 17 वर्ष के किशोरों का कोरोनारोधक टीकाकरण शुरू हुआ। 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोवेक्स एवं 15 से 17 वर्ष के बच्चों को कोवेक्सिन का टीका दिया गया। दोपहर तक 225 बच्चों को टीका दिया गया। विद्यालय के प्राचार्य गौरव कुमार सिन्हा ने बताया कि नवम एवं दशम वर्ग के छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया जा रहा है। बाहर से आये बच्चों का भी टीकाकरण किया गया।
सीएचओ मालिनी टोपनो ने बताया कि कोविड वैक्सीन टीका लगाने को लेकर बच्चों में काफी उत्सुकता है। उम्मीद है कि इस वैक्सीन से कोरोना पर विजय मिलेगा। सुबह से टीकाकरण के लिए युवाओं की भीड़ केंद्र में लगनी शुरू हो गई। टीकाकरण को सफल बनाने में सीएचओ मालिनी टोपनाे, एएनएम पुष्पा रानी एवं विद्यालय के शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।