विधायक ने निदेशक से जमालपुर स्टेशन को उर्वरक का रैक पॉइंट बनाने की मांग की
गणादेश ब्यूरो
मुंगेर:कृषि निदेशक बिहार ने मुंगेर के जमालपुर रेलवे स्टेशन को उर्वरक का रैक पॉइंट अधिसूचित करने के संबंध में संयुक्त निदेशक रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र लिखा।
कृषि निदेशक ने कहा कि जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह एवं जिला पदाधिकारी मुंगेर के पत्रांक 1878 दिनांक 15-12-2021 के द्वारा सूचित किया गया है कि मुंगेर जिला में उर्वरक का रैक पॉइंट नहीं होने के कारण दूसरे जिला से उर्वरक लाना पड़ता है।
जमालपुर विधायक ने मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर रेलवे स्टेशन को सीमेंट, खाद्यान्न आदि हेतु निर्धारित रैक प्वाइंट को उर्वरक के लिए भी रैक पॉइंट अधिसूचित करने की मांग पूर्व में की थी। उन्होंने बताया कि मुंगेर जिला में खरीफ फसल के लिए 14513 मेट्रिक टन एवं रवि फसल के लिए 25927 मेट्रिक टन अर्थात कुल 40440 मेट्रिक टन उर्वरक की मात्रा जिला के किसानों द्वारा प्रतिवर्ष फसलों में प्रयोग किया जाता है।
मुंगेर जिला में कोई उर्वरक का रैक पॉइंट नहीं होने के कारण दूसरे जिला अर्थात जमुई, बेगूसराय एवं नवगछिया से उर्वरक लाना पड़ता है जो समय पर नहीं आ पाता है, समय पर उर्वरक नहीं मिलने के कारण किसानों द्वारा नाराजगी व्यक्त किया जाता है, अतः जमालपुर रेलवे स्टेशन पर सीमेंट, खाद्यान्न आदि का रैक पॉइंट निर्धारित है यदि उर्वरक का भी रैक पॉइंट बनाया जाता है तो किसानों को अल्प अवधि में आसानी से निर्धारित मूल्य पर उर्वरक प्राप्त हो सकेगा।

