20 घंटे से सन्हौला में बिजली आपूर्ति बाधित, लोगों में त्राहिमाम
गणादेश ब्यूरो
भागलपुर:सन्हौला में 20 घंटे से लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिस कारण लोगों में त्राहिमाम की स्थिति बनी रही। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि आयी आंधी-तूफान में बिजली गुल हुई और शनिवार की संध्या समाचार लिखे जाने तक लोगों को बिजली नहीं मिली। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से सन्हौला में खाशकर घोघा फीडर में बिजली आपूर्ति अनियमित रहती है। किसान राकेश कुमार, जलधर मंडल, प्रताप कुमार सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि सही रूप से बिजली नहीं रहने के कारण फसल झुलस रहा है, जिस कारण घोर संकट उत्पन्न होने की संभावना है।
छात्रों ने बताया कि वे सही से पढ़ नहीं पा रहे हैं। लोगों ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण सही रूप से सो नहीं पाए,न ही आराम कर पाए। सन्हौला के कनीय अभियंता से पूछने पर बताया कि विभिन्न जगहों पर फॉल्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति में परेशानी हो रही है।
उन्होंने बताया कि ऊपर से ही सही रूप से बिजली नहीं मिल रहा है, जिस कारण वे सही तरीके से बिजली आपूर्ति नहीं कर पाते हैं। बिजली की समस्या को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आंदोलन किया था, लेकिन आंदोलन का कोई असर नहीं पड़ा। भाकपा के वरीय नेता संजीत सुमन ने बताया कि यदि तीन दिनों के अंदर बिजली आपूर्ति सही नहीं हुआ तो ईद त्योहार के बाद सन्हौला ने चक्का जाम किया जाएगा।