गला रेत हत्या की कोशिश
गणादेश रिपोर्टर
बथनाहा: आज प्रातः बथनाहा ओपी क्षेत्र में फारबिसगंज जोगबनी मार्ग पर भद्रेश्वर नहर के पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना स्थल पर पहरा दे रहे बथनाहा ओपी क्षेत्र के गस्ती दल के सिपाही ने बताया कि आज प्रातः सूचना मिलने पर जब बथनाहा ओपी के थानेदार के साथ दल पहुंचा तो एक व्यक्ति को बुरी तरह जख्मी हालत में पाया।तुरंत उसे फारबिसगंज सदर अस्पताल भेजा गया जहां से उसे अररिया फिर पूर्णिया रेफर कर दिया गया। व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है। व्यक्ति की केवल सांस चल रही थी। गले पर धारदार हथियार से वार का गहरा निशान है। घटना स्थल का मुआयना करने पर तीन जगह रक्त बहने के निशान मिले हैं। घटना स्थल से सब्जी काटने वाले चाकू जैसा हथियार भी बरामद हुआ है। रिपोर्ट लिखे जाने तक व्यक्ति को पुर्णिया इलाज हेतु रेफर कर दिया गया था और सांस भी चल रही थी। घटना स्थल पर मौजूद सामग्री कुछ लोगों का अनुमान है कि कोई मुसाफिर होगा जो कि ट्रेन या बस पकड़ने के लिए सुबह होने से पूर्व निकला होगा अथवा देर रात ट्रेन या बस से उतरा होगा। कुछ लोगों का मानना है कि नेपाली व्यक्ति भी हो सकता है। वैसे कौन व्यक्ति था और घटना को अंजाम देने का क्या मकसद था इसका खुलासा व्यक्ति के होश में आने के बाद ही हो सकता है।

