बिहार में बदलेगी सियासी तस्वीर, 30 अप्रैल तक पटना आ सकते हैं राजद सुप्रीमो
पटनाः बिहार में भी सियासी तस्वीर बदलेगी। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि 30 अप्रैल तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पटना आएंगे। उन्हें हाईकोर्ट से बेल मिल चुकी है। फिलहाल वे दिल्ली के एम्स में ईलाजरत हैं। लालू यादव के पटना आगमन कई मामलों में अहम होंगे। पार्टी के डैमेज कंट्रोल में लालू प्रसाद की अहम भूमिका होगी। खास कर तेज प्रताप के बगावती तेवर पर भी लगाम लगेगा। वैसे तो सियासी गलियारों में इफ्तार पार्टी की चर्चा तेज है। साथ कर सीएम नीतीश कुमार का शिरकत करना सियासत में हलचल मचा दी है। हालांकि नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं। फिर राजनीति िकस करवट बैठेगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। बताते चलें कि तेज प्रताप ने एक बयान में कहा था कि लालू प्रसाद के आने से बिहार के सियासत में बड़ा बदलाव होगा। साथ ही डैमेज कंट्रोल भी होगा। अब यह तो समय ही बताएगा कि बिहार में राजनीति किस ओर जाएगी।