मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पतरातू में किया गया नगर भ्रमण
पतरातू :तीन दिवसीय रूद्र प्रतिष्ठा यज्ञ में शिव प्रतिमा व बजरंगबली की भव्य सुंदर और आकर्षक प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया। पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू रेलवे स्टेशन के समीप शिव मंदिर का नवनिर्माण किया गया है । नव निर्माण किए गए शिव मंदिर में प्रतिमा को स्थापित किए जाने के पूर्व पतरातू के सभी क्षेत्रों में नगर भ्रमण कराया गया। नगर भ्रमण के दौरान सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु पतरातू स्टेशन रोड, पतरातू बस्ती दुर्गा मंदिर होते हुए पतरातू बस्ती क्षेत्र का भ्रमण के दौरान स्टेशन रोड होते हुए पतरातू रेलवे फाटक, मैन रोड , शहीद चौक, वीणा टॉकीज, राम जानकी मंदिर होते हुए पीएसए ग्राउंड टैक्स प्वाइंट नवनिर्मित शिव मंदिर के प्रांगण में प्रतिमा को लाया गया। जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु लोग गाजे बाजे के साथ नाचते गाते झूमते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण किए। बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हुए। इस दौरान हर हर महादेव एवं जय श्री राम के जय घोष के साथ संपूर्ण पतरातु क्षेत्र आस्था और भक्ति से भक्तिमय हो गया। प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्य विधि विधान से आचार्य पुरोहितों के द्वारा किया गया। पूजन कार्य के पश्चात संध्या समय में लंगर रूपी भंडारे में महाप्रसाद का वितरण सैकड़ों लोगों के बीच किया गया।