बाइक लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार,चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद
राहुल ठाकुर,अररिया
अररिया जिला पुलिस ने बाइक लुटेरा गिरोह का खुलासा किया है।गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।जिले के पलासी सहित अगल-बगल के क्षेत्रों में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना को लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने यह कामयाबी हासिल की।एसपी अशोक कुमार सिंह ने सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में पलासी थाना पुलिस ,टेक्निकल सेल और डीआईयू की टीम को मिलाकर स्पेशल टीम बनाई गई। पलासी थाना क्षेत्र के कनखुदिया,कलियागंज और दिघली गांव से चोरी कर छिपाकर रखे गये मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है।मामले में बाइक लुटेरे गिरोह के सदस्य पलासी थाना क्षेत्र के दिघली वार्ड संख्या 2 के मो.इमरान आलम,पलासी के कनखुदिया वार्ड संख्या 2 के राजकुमार मांझी और कनखुदिया वार्ड संख्या 7 के धीरज कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,जिनके तार खंगालने में पुलिस जुटी है।
एसपी अशोक कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को पलासी थाना क्षेत्र के कालियागंज मवेशी हटिया से गिरफ्तार किया गया।जहां ये लोग चोरी की ही मोटरसाइकिल से बाइक चोरी करने की नियत से पहुंचे थे।इसी क्रम में बिना नम्बर की गाड़ी से पहुंचे गिरोह के सदस्यों की जानकारी एसपी अशोक कुमार सिंह को दी गयी कि कुछ माह पहले चोरी हुई बाइक के साथ कुछ लोग हैं,जिन्होंने बाइक के नम्बर प्लेट को हटा दिया है।सूचना पर एसपी ने तुरंत ही टीम गठन कर मौके पर पुलिस को भेजा,जहां से गिरफ्तारी हुई।गिरफ्तार मो.इमरान आलम ने पुलिस के समक्ष पूछताछ के क्रम में कई चौकाने वाले तथ्यों को बताया।गिरोह के सदस्य ग्रामीण और भीड़भाड़ वाले इलाकों में टारगेट कर बाइक की चोरी कर कुछ दिन छिपाकर रखने के बाद नेपाल और बंगाल ले जाकर बिक्री करने का काम करते हैं।गिरफ्तार लुटेरा गिरोह का तार नेपाल और बंगाल से जुड़ा है।गिरफ्तार इमरान आलम के निशानदेही पर ही पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छिपाकर रखे गये कुल 11 चोरी की बाइक को बरामद किया।