कृषि मंत्री बादल ने विभागीय समीक्षा करने बाद मीडिया से कहा- हमने सभी किसानों को केसीसी का लाभ देने का उठाया है बीड़ा
रांची : सूबे के कृषि मंत्री बादल ने कहा है कि राज्य के सभी किसानों को केसीसी का लाभ दिया जायेगा। आठ लाख से अधिक केसीसी फार्म बौंकों को भेजने का काम हमने किया है.कृषि मंत्री सोमवार को नेपाल हाउस में विभागीय समीक्षा करने के बाद मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि 86 हजार किसानों का कर्ज माफ़ हो चूका है.इसमें गति लाने के लिए समन्वय समिति बना रहे हैं. बैंकों पर लगातार दवाब बना रहे हैं. उन्हें कहा जा रहा है कि किसानों का केवाईसी किया जाय.कृषि मंत्री ने कहा कि आज के डेट में 906 किसानों का कर्ज माफी हो रहा है. तीन करोड़ 34 लाख रूपये हैं. हमने लोगों से सेंटर से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है.
मंत्री ने कहा कि हमने इस्पेक्टर राज का ख़त्म किया है. बाजार समिति को ठीक करने की योजना बनाई है. जो भी बाजार समिति है,सभी की हालत खराब है.मंत्री ने कहा कि हमने कई राज्यों के बाजार समिति के कार्यों का समझने की कोशिश की है. झारखण्ड में इसका लाभ मिलेगा। यहां के किसान राज्य सरकार के कार्यों से खुश हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि को विकसित करने के लिए लगातार बैठक की जा रही है. किसानों से संवाद स्थापित किया जा रहा है.