जमुई के अभिषेक को 1.08 करोड़ का पैकेज
पटना: एनआइटी पटना के छात्र अभिषेक को अमेजन की तरफ से 1 करोड़ 8 लाख रुपये का सलाना पैकेज ऑफर किया गया है। अभषेक मूल रूप से जमुई जिले के झाझा का रहने वाला है। अभिषेक ने इंजीनियरिंग के लिए एक साल तक कोटा में रहकर तैयारी की. कड़ी मेहनत का असर ये हुआ कि 2018 में एनआईटी पटना में कंप्यूटर ब्रांच में अभिषेक का दाखिला हो गया. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के शुरुआत से ही इसे कोडिंग का बहुत ज्यादा शौक था और इसने कोडिंग की पढ़ाई जतन से की. उनके पिता पेशे से न्यायालय में वकील हैं. अभिषेक की मां हाउस वाइफ हैं. यह पहला मौका है जब एनआइटी पटना के एक सत्र में दो स्टूडेंट्स को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया गया है। अभिषेक के अनुसार पिछले वर्ष इंटरनशिप के लिए पेटीएम में चयन हुआ था. उसके बाद अभिषेक ने खुद बताया कि पेटीएम के द्वारा भी 16 लाख रुपये सालाना का ऑफर किया गया था. लेकिन मैने वहां ज्वाइन नहीं किया. अगर पेटीएम को ज्वाइन कर लिया होता तो आज इतने बड़े मुकाम को हासिल नहीं कर पाता.