राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जमानत मिलने पर प्रदेश राजद कार्यालय में ख़ुशी की लहर,बांटी गई मिठाईयां
रांची : चारा घोटाला में आरोपी राजद सुप्रीमो को कोर्ट द्वारा जमानत मिलने पर प्रदेश राजद कार्यालय में ख़ुशी की लहार है. प्रदेश राजद खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरीशंकर यादव को जैसे ही यह सूचना मिली उन्होंने बजरंग को लड्डू चढ़ाया और गरीबों के बीच वितरण किया। वहीं प्रदेश कार्यालय में भी युवा राजद के अध्यक्ष रंजन कुमार यादव,श्यामदास सिंह,रविप्रकाश जायसवाल सहित कई राजद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया। वहीं गौरीशंकर यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा और सामाजिक न्याय के जोधा आदरणीय लालू प्रसाद यादव को न्याय मिला है. कोर्ट के निर्णय का हम सब स्वागत करते है. इस न्याय से हम सभी देश के वासी राज्य वासी जो लालू प्रसाद यादव को मानने वाले चाहने वाले लोग हैं, सारे लोगो में खुशी की लहर हैं। राष्ट्रीय जनता दल परिवार में इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं हो सकती।
पूर्व मंत्री सुरेश पासवान पूर्व सांसद घूरन राम, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, प्रदेश उपाध्याय राजेश यादव, अनुसूचित जनजाति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरि उराँव, लक्ष्मण यादव ,राजेश रोशन, हातिम अंसारी, मंजू शाह, अजय चन्द्रवंशी,घनश्याम चौधरी,हरदेव साहू, मदन यादव,इरफ़ान अंसारी ,जमिरुद्दिंन अंसारी सहिय अन्य नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है.

