*पेड न्यूज और सभी संदेहास्पद खबरों पर सख्ती से रखे नजर:जिला निर्वाचन पदाधिकारी
पलामू। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचयात)सह उपायुक्त शशि रंजन गंभीर हैं.इसी के तहत उन्होंने जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची
पदाधिकारी को उनके चुनाव क्षेत्र अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका के अध्याय-18 की कंडिका 18.10 से लेकर 18.19 तक के प्रावधानों को कड़ाई से अनुपालन करवाने हेतु निर्देशित किया है.उन्होंने प्रावधानों को रेखांकित करते हुए कहा कि यदि जिले में कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचन पुस्तिका या बैनर को मुद्रित या प्रकाशित कराता है तो संबंधित प्रकाशन के मुख्य भाग पर मुद्रक और उसके प्रकाशक का नाम एवं पता स्पष्ट रूप से उल्लिखित रहना चाहिए साथ ही किसी भी संचार माध्यम के जरिए इस प्रकार के मुद्रण अथवा प्रकाशन से स्वच्छ एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन में व्यवधान नहीं हो.उन्होंने सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाचीपदाधिकारी को पेड न्यूज पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया है.उन्होंने सभी संबंधित निर्वाची
पदाधिकारी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को इसकी सूचना देने हेतु निर्देशित किया.

