बिजली पानी की कटौती टाटा प्रबंधन ने किया तो, गुस्साए महिलाओं ने टाटा स्टील मेन गेट पर दिया धरना
वेस्ट बोकारो (घाटो)। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत घाटो धोबी मोहल्ला मे रहने वाले लोगों के घरों में गुरुवार को बिजली पानी कि कटौती टाटा स्टील प्रबंधन ने किया। इस बात से गुस्सा होकर घरों में रहने वाली रीता देवी,रजनी देवी,कल्याणी देवी,प्रेमलता देवी,राधा देवी,रानी देवी,बबीता देवी,संजू देवी ने टाटा स्टील के मेन गेट पर धरना मे बैठ गई। इन महिलाओं ने कहा कि दो दिन पहले टाटा स्टील प्रबंधन ने घर खाली करने को कहा था। हमलोगों ने घर खाली करने के लिए 15 दिनों का समय प्रबंधन से मांगा था उस समय सहमति बन गई थी। लेकिन आज सुबह 10 बजे के आसपास प्रबंधन के द्वारा बिजली पानी और घर कि दीवार गिरा दिया गया। जिस कारणवश हम सभी कड़ी धूप में धरना पर बैठे है, आगे उन्होंने कहा कि ये धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारे घरों में बिजली और पानी नहीं पहुंचता। चार चंटे बीत जाने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर मामले को शांत किया। इसके बाद प्रबंधन और महिलाओं के बीच वार्ता हुई जिसमें प्रबंधन ने आश्वासन देते हुए कहा कि बिजली और पानी मुहैया कराई जाएगी। ज्ञात हो कि टाटा स्टील कंपनी कोयला खनन को लेकर घाटो मे बसे लोगों को मुआवजा देकर उन्हें हस्तांतरण कर रहा है ताकि कंपनी भारी मात्रा में कोयला खनन कर सके।