अवैध खनन के दौरान निरसा में चाल धंसा, कई लोगों के दबे होने की आशंका
धनबाद: गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे निरसा के डूमरीजोड़ में अवैध उत्खनन के कारण लगभग 50 से 100 मीटर गहरा भू-धंसान हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार इस भू-धंसान में दर्जनों की संख्या में लोग अंदर दब गए हैं. डीसी ने इसीएल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को कन्फर्म करने के लिए कहा है कि पता करके बताएं कि वहां कितने लोग गए थे.ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध उत्खनन के बारे में जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार को अवगत कराया गया था. फिर भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई और रात दिन अवैध कोयला व्यापारी धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर कोयला निकाल रहे थे जिसके कारण आज फिर यह बड़ी घटना घटी है.कुछ लोगों का कहना है कि 40 मजदूर उस खदान में गए थे, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि सभी बाहर आ गए थे. उन्होंने बताया कि बंगला के पुरुलिया के सभी मजदूर थे