राजधानी रांची के लालपुर में बड़ा हादसा, स्कूल बस जलकर खाक, आग की लपटों में आए दूसरे वाहन भी
रांची। राजधानी रांची के लालपुर इलाके में बुधवार को एक स्कूल बस में अचानक आग लग गयी। बस पूरी तरह से जलकर खास हो गया। आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आने से कई अन्य वाहन भी जल गए। जानकारी के अनुसार लालपुर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित गैराज में यह स्कूल बस खड़ी थी। इसमें सवार बच्चे उतर चुके थे। बच्चों को उतारने के बाद यह बस गैराज में खड़ी थी। इस हादसे में बस और एक कार भी जलकर राख हो गई है। बस से बच्चों को उतारने के बाद हर दिन की तरह ड्राइवर उस बस को गैराज में ही पार्क करने के बाद पास में ही चाय पीने लगे, तभी बस में आगे की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई।
आग लगने के दो घंटे बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक उस इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। जिस बस में आग लगी , वह स्कूल में चलाई जा रही थी। पूरे मामले को लेकर लालपुर थाना की तरफ से डीटीओ को भी रिपोर्ट भेजी गई है। पुलिस ने डीटीओ से बस की जांच में मदद मांगी है। यह बस रांची के सुरेंद्रनाथ स्कूल में चलाई जा रही थी।

