आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरुरी : राजीव रंजन सिंह

जमशेदपुर /डुमरिया : कोल्हान के पूर्व रिटायर डीआईजी राजीव रंजन सिंह की पाठशाला दर्शन यात्रा का तीसरा कार्यक्रम बुधवार को डुमरिया स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में हुआ. जिसमे काफ़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं.वहीं छात्रों के बीच सामान्य ज्ञान पुस्तक का भी वितरण किया गया ।

पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कहा की में 50 वर्षो में हुए उस बदलाव को देखने निकला हूँ जिसका अभाव मैंने महसूस किया था,वहीं आज डुमरिया प्रोजेक्ट बालिका उच्च विधालय में हमारा तीसरा पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे हमने बहुत कुछ देखा,और बहुत कुछ जाना,…. वहीं मेराकी संस्था के सचिव रीता पात्रों और उनके टीम को मैं बहुत- बहुत ध्यनवाद देना चाहता हूँ जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया हैं।

मेराकी संस्था के सचिव रीता पात्रों ने कहा की हमलोगो का मुख्य उद्देश्य छात्र- छात्राएँ शिक्षा से वंचित न रहें और शिक्षा के महत्व को बताना हैं बच्चे को आगे कैसे बढ़ाना हैं इसी उद्देश्य को लेकर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर…जिला परिसद सदस्य पार्वती मुंडा,डुमरिया थाना प्रभारी विनोद टुडू,प्रिंसपल अनीता साहू,सुजीत गुप्ता,ललित कुमार,रोहित कुमार, रीता सरकार, बिश्वजीत सिंह, सुंदर बेसरा आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *