केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आकांक्षी जिला के तहत संचालित योजनाओं का किया समीक्षा बैठक
बोकारो : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ नीति आयोग के तहत निर्धारित विभिन्न आयाम के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। मौके पर धनबाद संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद पशुपतिनाथ सिंह उपस्थित थे।
बैठक में स्वास्थ्य – पोषण, शिक्षा, कृषि – जल संसाधन, बुनियादी ढ़ांचा एवं वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के क्षेत्र में किए गए कार्य, आंकांक्षी जिलों में जिले का कंपोजिट स्कोर एवं डेल्टा रेंक* के संबंध में बताया। स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लक्ष्य व योजना से भी माननीय मंत्री को अवगत कराया। संस्थागत प्रसव के मामले में जिले का प्रदर्शन 102.74 है। आंगनबाड़ी केंद्रों को माडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। कहा कि जिला खनीज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को रखा जा रहा है, ताकि इस क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन किया जा सके। आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य पोषण सेवा मुहैया हो। आंगनबाड़ी केंद्रों में 45 खाद्य पदार्थों से निर्मित रेडी टू ईट पैकेट की आपूर्ति की जा रही है, जिससे बच्चों को बेहतर पोषण मिल सके। कुपोषित बच्चों को भी कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कर उन्हें कुपोषण मुक्त किया जा रहा है। वर्तमान में कुपोषण उपचार केंद्रों को अपग्रेड भी किया जा रहा है। कोविड टीकाकरण में भी जिले का प्रदर्शन बेहतर है। अब तक कुल 25,51,875 लोगों को टीका लगाया गया है।
शिक्षा के क्षेत्र में भी जिला विभिन्न कैटेगरी में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और यह क्रम अभी भी जारी है। छात्रों का प्राथमिक से अपर प्राथमिक विद्यालयों में ट्रांजिशन का प्रतिशत रेट वर्तमान में 91 फीसद है, जिसे इस वर्ष 100 फीसद तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, अपर प्राथमिक से सेकेंडरी विद्यालयों में ट्रांजिशन रेट वर्तमान में 88 फीसद है, जिसे इस वर्ष 95 फीसद तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। कोविड काल में ई पाठशाला के माध्यम से कक्षाएं संचालित की गई है। वर्तमान में 261 स्मार्ट क्लास एवं टैब लैब है। जिसे और बढ़ाने के दिशा में कार्य किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री जनजातीय कार्य विभाग, भारत सरकार* ने कृषि – जल संसाधन, बुनियादी ढ़ांचा एवं वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के तहत जिले के प्रदर्शन की समीक्षा की। कृषि – जव संसाधन की समीक्षा क्रम में उन्होंने भू जल स्तर को बढ़ाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री की योजना के संबंध में बताया। कहा कि आगे आने वाली नई पीढ़ी के लिए देश की आजादी के 75 वी. वर्षगांठ पर देश के सभी जिलों में 75 अमृत सरोवर तैयार करने का लक्ष्य है। यह आकार में काफी बड़े होंगे, जिससे भू जल स्तर को रिचार्ज करने में काफी सहयोग होगा। उन्होंने उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा। इस कार्य में स्थानीय सांसद सहयोग करेंगे। वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के तहत जिले में स्वयं सहायता समूहों के संबंध में माननीय मंत्री ने जानकारी ली। झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा समूहों के माध्यम से सखी दीदीओ को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर किए गए कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जिले के 34 फीसद घरों तक सीधे नल से जल पहुंचाने इस कार्य में जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है प्रसन्नता जताई और इसे मिशन मोड में पूरा करने को कहा।
मौके पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल सर्जन डॉ अभय प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलन आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती रेणुका तिग्गा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रवि शंकर मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, जेएसएलपीएस डीपीएम अनिता केरकेट्टा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार* सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।