जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने खूंटी जिले में तीन माह के राशन वितरण की अग्रिम तैयारी एवं धान अधिप्राप्ति केंद्रों में जांच की
खूंटी :सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत लाभुकों के मध्य माह जून से माह अगस्त तक के तीन माह का राशन एक साथ माह जून में ही वितरित किया जाना है। इस संबंध में अग्रिम तैयारी के अंतर्गत आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी, ने गोदाम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सहायक गोदाम प्रबंधक,जेएसएफसी गोदाम मुरहू एवं डीएसडी मुरहू को यह निदेश दिया गया कि किसी भी स्थिति में दिनांक 31.05.2025 तक माह जून एवं जुलाई 2025 का खाद्यान्न सभी जन वितरण प्रणाली (PDS) विक्रेताओं तक पहुंच जाना चाहिए, ताकि दिनांक 01.06.2025 से 15.06.2025 के मध्य इन दोनों माह का राशन लाभुकों को वितरित किया जा सके।
इसके अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित किया जाए कि दिनांक 10.06.2025 तक माह अगस्त 2025 का खाद्यान्न भी सभी विक्रेताओं को उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि 15.06.2025 से 30.06.2025 तक इसका वितरण संभव हो सके।
इसके साथ ही धान अधिप्राप्ति योजना (खरीफ विपणन मौसम 2024–25) के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य की तुलना में अत्यंत कम अधिप्राप्ति करने वाले कर्रा लैंप्स एवं मुरहू लैंप्स केंद्रों की जांच की गई। जांच में प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कर्रा एवं मुरहू भी सम्मिलित हुए। जांच उपरांत दोनों केंद्रों से कारण स्पष्ट करने हेतु स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

