कोई भी आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा, भारत सरकार ने लिया फैसला

दिल्ली: सरकारी सूत्रों के हवाले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। शनिवार को पीएम मोदी ने तीनों सेना अध्यक्षों के साथ बैठक की। यह बैठक घंटों चली। इस बैठक में भारत सरकार ने यह निर्णय लिया कि कोई भी आतंकवादी हमला युद्ध माना जाएगा। यानी भारत अब पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से युद्ध के लिए एक्टिव हो गया है।
वहीं ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मौजूदा स्थिति को लेकर विदेश मंत्रालय प्रेस ब्रीफिंग करेगा। इसमें कई महत्वपूर्व फैसले के बारे में जानकारी दी जाएगी।
मौजूदा स्थिति को देखते हुए सिर्फ को सुरक्षा व्यवस्था का दायरा बढ़ा दिया है। देश के सभी एयरपोर्ट पर साधन छापेमारी के साथ साथ कार्गो की भी चेकिंग सीआईएसएफ को जिम्मेवारी मिली है।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के छह एयरवेज पर हवाई हमला कर तबाह कर दिया है। यानी भारतीय सेना ने आतंकिस्तान को जबरदस्त धमाका दिया है। इसके अलावा एलओसी पर पाकिस्तान का कई बंकरों को ध्वस्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *