खूंटी में आजीविका कार्यों का भारत सरकार के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
खूंटी: श्रीमती राजेश्वरी एस. एम., निदेशक, ग्रामीण आजीविका, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, ने गुरुवार को खूंटी प्रखंड का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सखी मंडल दीदियों द्वारा संचालित विभिन्न आजीविका गतिविधियों का निरीक्षण किया।
अपने दौरे की शुरुआत में निदेशक ने सिलदाह गांव पहुँचकर रीता देवी, मायावती देवी और सुमित्रा देवी द्वारा तीन एकड़ क्षेत्र में किए जा रहे आम बागवानी कार्य का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने गुटजोरा स्थित JSLPS के आजीविका संसाधन केंद्र (ASK) का दौरा किया, जहाँ नर्सरी, टपक सिंचाई आधारित आधुनिक खेती, G-9 केला उत्पादन, मुर्गी पालन और किसान प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निदेशक ने JSLPS द्वारा संचालित आदिवा ज्वेलरी और मुरहू प्रखंड के पेरका स्थित वैन धन केंद्र के स्टॉलों का भी दौरा किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने सखी मंडल की दीदियों से संवाद कर उनके अनुभव, चुनौतियों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, JSLPS, श्रीमती मनीशा साँचा ने गरिमा केंद्र (जेंडर रिसोर्स सेंटर) की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले दीदियाँ अपनी समस्याएँ बताने में संकोच करती थीं, परंतु अब वे आगे आकर गरिमा केंद्र के माध्यम से थाना, DLSA, मनोसामाजिक परामर्श, न्याय और चिकित्सा सहायता प्राप्त कर रही हैं।
निदेशक ने खूंटी जिले में सखी मंडल के प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर राज्य कार्यालय से कार्यक्रम प्रबंधक श्री संजय भगत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती मनीशा साँचा, जिला आजीविका समन्वयक श्री संजय कुमार, तकनीकी सहयोगी श्री राहुल मौर्या और प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती विनीता तिर्की उपस्थित रहे।

