आतंक के खिलाफ पीएम मोदी की हुंकार,कहा-आतंकवादियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिला देंगे
पटना: बिहार के मधुबनी से पीएम मोदी ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है आतंकवादियों की बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने की। आतंकवादियों ने पर्यटकों को नहीं भारत की आत्मा पर हमला किया है। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिल कर रहेगी।उन्होंने कहा कि 26 भारतीय पर्यटकों पर आतंकवादी हमले से पूरा देश व्यथित है। साथ ही कोटी कोटी देशवासी दुखी है। इस हमले में कई लोग घायल हैं जिसका इलाज चल रहा है। उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
पीएम ने कहा कि इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खाया, उनमें से कोई बांग्ला बोलना था कोई कांगड़ा बोलता था कोई कोई मराठी कोई ओड़िया था कोई गुजराती था कोई बिहार का लाल था। आज उन सभी की मृत्यु पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक दुख का माहौल है। यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में करना चाहता हूं जिन्होंने यह हमला किया है उन आतंकियों को और यह इस हमले की साजिश रचने वाले को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।
पीएम मोदी का सीधा संदेश पाकिस्तान में बैठे आतंकी और उनके आकाओं को दिया गया है। अब भारत आतंकवादी के खिलाफ आर पार की लड़ाई के मूड में है।

