मुरहू प्रखंड कार्यालय में 23 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन

खूंटी: मुरहू प्रखंड कार्यालय परिसर में 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा की मंगलवार को विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधि, एमओआईसी, बीपीएम (जेएसएलपीएस) सहित कई पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि मुरहू प्रखंड कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। शिविर को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को इसमें भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। बैठक में सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया गया।
जनता से भी अपील की गई है कि वे अधिक संख्या में पहुंचकर इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाएं और रक्तदान कर किसी की जान बचाने में योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *