झारखंड में कृषि निर्यात की अपार संभावनाएं, लाखों किसानों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत :आनंद कोठारी

रांची: सम्पूर्ण पूर्वी भारत में झारखंड एकमात्र ऐसा राज्य है जहां वर्ष भर सब्जियां उगाई जाती हैं और हम पूर्वी भारत में विभिन्न प्रकार की सब्जियों के सबसे बड़े उत्पादक हैं। हमारी सब्ज़ियाँ सर्वाधिक स्वादिष्ट होती है और यह कम रासायनिक उर्वरक और कीटनाशकों का उपयोग करके उगाई जाती है I उक्त बातें एफजेसीसीआई कृषि बागवानी और कृषि ग्रामीण उद्योग समिति के अध्यक्ष आनंद कोठारी ने कही।
उन्होंने कहा कि झारखंड में काफी मात्रा में आम्रपाली आम एवं अन्य स्वादिष्ट आम , पपीता , बेल, शरीफा , कटहल, अमरूद, तरबूज, खरबूजा , सहजन, इमली, चिरौंजी, शकरकंद, कचू , सारू , बेर , स्वीट कॉर्न आदि फलों व सब्जियों का उत्पादन प्रचुर मात्रा में होता है I
इसके अलावा हम भारत में लाख राल और तसर रेशम के सबसे बड़े उत्पादक हैं I
इसके अलावा झारखंड के जंगलों में जड़ी-बूटियां और औषधीय पौधे भारी मात्रा में उपलब्ध हैं।
झारखंड में काफी मात्रा में चावल, रागी, उड़द, अरहर का उत्पादन किया जा रहा है.I
झारखंड से भारी मात्रा में सभी कृषि उत्पाद का निर्यात अनेक राष्ट्रों में हो सकता है I
परन्तु राज्य में निर्यात के लिए अनूकुल सुविधा , बुनियादी ढांचा और पारिस्थितिकी तंत्र उपलब्ध नहीं है जिस कारण यहाँ से निर्यात करना संभव एवं व्यावहारिक नहीं है I
झारखंड राज्य के साथ ही छत्तीसगढ़ और उत्तरांचल राज्य का गठन हुआ , इन दोनों राज्यों में कृषि उत्पाद के निर्यात के लिए अनूकुल सुविधाएँ एवं बुनियादी सुविधाओं का विकास किया गया है और आज ये दोनों राज्य बहुत अच्छा कृषि निर्यात व्यापार कर रहे हैं I
कृषि बागवानी एवं कृषि ग्रामीण उद्योग समिति के अध्यक्ष आनंद कोठारी ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से झारखंड को कृषि निर्यात हब में बदलने के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं, व्यावसायिक सुविधाएं और पारिस्थितिकी तंत्र जल्द से जल्द विकसित करने की मांग की है।
आनंद कोठारी ने निम्नलिखित सुविधाओं की अविलंब मांग की है I
1.रांची में एपीडा का कार्यालय
2 रांची में डीजीएफटी कार्यालय
3.रांची और देवघर में प्लांट क्वारंटीन स्टेशन
4.बिरसा राष्ट्रीय हवाई अड्डे का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में उन्नयन
5.बिरसा एयरपोर्ट में एयर कार्गो टर्मिनल और कोल्ड स्टोर का निर्माण
6.बिरसा हवाई अड्डे में सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क विभाग का कार्यालय
7.रांची में एक्सपोर्ट हाउस की स्थापना I
8.राज्य में राज्य कृषि निर्यात परिषद की स्थापना

  1. जमशेदपुर में यथाशीघ्र ड्राई पोर्ट का निर्माण I
    10.रांची, साहेबगंज, बहरागोड़ा, बालूमाथ में इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण
    11.रांची में कीटनाशक अवशेष एवं अंतरराष्ट्रीय मानक फूड परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना I
    आनंद कोठारी ने जानकारी दी कि राज्य में कृषि निर्यात के लिए उपरोक्त सुविधाओं का विकसित होने पर झारखंड राज्य अतिशीघ्र पूर्वी भारत में सबसे बड़ा कृषि निर्यातक राज्य के रूप में विकसित हो जाएगा और इसके फलस्वरुप राज्य के लाखों किसानों की अर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पलायन रुक जाएगा I
    यहाँ के हजारों युवा एवं उद्यमी को व्यापार का नया अवसर मिलेगा जिससे हजारों लोगों के लि‍ए रोजगार सृजन होगा एवं राज्य को अत्याधिक विदेशी मुद्रा का उपार्जन होगा, झारखंड खुसहाल एवं समृद्ध राज्य बनेगा।

22/4/25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *