टमाटर प्रोसेसिंग प्लांट को तीन शिफ्ट में चलाने से टमाटर की खपत के साथ कृषकों को होगा मुनाफा: आनंद कोठारी
रांची: एफजेसीसीआई कृषि बागवानी और एग्रो ग्रामीण उद्योग कमिटी के अध्यक्ष आनंद कोठारी ने कहा कि झारखंड में इस समय टमाटर उत्पादन कर रहे किसानों को उसकी सही कीमत नहीं मिल रही है।कृषकों द्वारा टमाटर 2 से 3 रुपए प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है। जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है, यहां तक कि कटाई की लागत भी नहीं निकल रही है I
उन्होंने राज्य के उद्योग विभाग से अनुरोध है कि वे तुरंत राज्य में अवस्थित सभी टोमेटो प्रोसेसिंग प्लांट एवं नगरी, रांची में अवस्थित मदर डेयरी के प्रबंधन से बैठक कर उन्हें निर्देश दें कि वे 3 शिफ्ट में अपना प्लांट चलाएँ एवं अधिकाधिक टोमेटो का प्रोसेसिंग करें और वे सीधे किसानों से 8-10रुपए की दर से टमाटर की खरीद करें।
साथ ही कृषि एवं सहकारिता विभाग के निदेशक व रजिस्ट्रार से अनुरोध है कि वे वेजफेड को निर्देश दें कि वे सीधे कृषकों से टमाटर 8 रुपए प्रति किलो ग्राम की दर से खरीद कर सीधे उपभोक्ताओं को 10 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से विक्री करें I उनके द्वारा घरों तक मोबाइल विक्री सेवा प्रदान की जाए I
शहरों में टमाटर का खुदरा दर 10 रुपए से 15 रुपए है I
राज्य के महिलाओं से अनुरोध है कि वे अपने घरों में टोमेटो पेस्ट एवं प्यूरी बनाकर रख लें जिससे टमाटर की खपत बढ़ेगी और कृषकों को टमाटर की समुचित कीमत मिल पाएगा I
साथ ही राज्य के सभी सांसद एवं सभी विधायक से अनुरोध है कि वे सरकार पर दबाव डालकर सरकार से किसानों को टमाटर की सही कीमत दिलवाने की व्यवस्था करवाएं साथ ही उनसे अनुरोध है कि वे हाल में बर्फ वारी से फसलों के नुकसान का मुआवजा अविलम्ब किसानों को दिलवाने की व्यवस्था करवाएं I

