सांसद के आवासीय कार्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई

खूंटी: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में एवं जिला प्रभारी कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोगाड़ी की उपस्थिति में सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में विधि निर्माता भारतवर्ष के प्रेरणा स्रोत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूम धाम से मनाई गई. साथ ही उनके चित्र पर पुरुष अर्पित करने के बाद संगोष्ठी का आयोजन कर बाबा साहब की जीवनी पर विशेष चर्चा की गई।
मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर भारतीय संविधान का निर्माण नहीं होता तो भारत आज अस्त व्यस्त अवस्था में होता यहां मुगलों एवं अंग्रेजों का शासन व्यवस्था चलती रहती लोग एक दूसरे को उच्च नीच की दृष्टि कोण से देखते ही रहते और सभी तरफ लूटमार की भयावक दृष्टि रहती लोग एक-दूसरे को नीचा दिखाने वाले ही होते और देश गुलामी से भी बदत्तर स्थिति में रहती देश का विकास संभव ही नहीं था उन्होंने ने आगे कहते हुए कहां कि हम धन्यवादी है बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का कि देश लोकतंत्र व्यवस्था से चलयमान है ।
वही दुसरी ओर प्रभारी विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने भी बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की तरक्की संविधान से ही संभव है उन्होंने भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का धन्यवाद किया कि हम ऐसे देश के नागरिक हैं जहां सर्व धर्म संपन्न है जहां सभी को अपने अपने विचारों को व्यक्त करने की स्वतंत्रता है। मौके पर अनेक वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें।
मौके पर प्रदेश सचिव पीटर मुन्डू, पुर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पांडेय मुण्डा, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नईमुदीन खां, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, जिला प्रवक्ता रविकांत मिश्रा, ज़ोन कन्डुलना, अंजय गुप्ता, बब्लू, संजीव परधिया, सुनीता गोप,विक्टर कन्डीर, जेम्स तोपनो, हेलेन तिड़ू, शांता खाखा,, ईन्दुआन्ना हस्सा,सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, सुन्दरमनी हंस,जुनैद अहमद, फुलचंद टुटी,राम तिड़ू,अनमोल होरो, ,अल्लेकसियूस परधिया, सुचित सांगा,धुमेश लोहरा, सोहेल आन्सारी,ईमरान आन्सारी, अजय कुमार साहू,अशोक राम, बिहारी महतो,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *