झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए ताला मरांडी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया पार्टी में स्वागत

रांची: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बोरियो के पूर्व विधायक ताला मरांडी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है और झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है। उन्होंने आज भोगनाडीह में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने ही झामुमो की सदस्यता ली। सीएम हेमंत सोरेन ने पार्टी का पट्टा पहनाकर उनका किया स्वागत। मौके पर मंच पर पार्टी के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा जी, राजमहल सांसद विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, राजमहल विधायक एमटी राजा, बोरियों विधायक धनंजय सोरेन, पाकुड़ जिले के झामुमो जिलाध्यक्ष एजाजुल ईस्लाम, साहेबगंज जिले के झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह रहे मौजूद। बता दें कि उन्होंने नेता प्रतिप्रक्ष बाबूलाल मरांडी के नाम एक त्यागपत्र जारी कर कहा है कि “मैं, ताला मरांडी, भारतीय जनता पार्टी का एक समर्पित सदस्य रहा हूँ। पार्टी द्वारा दिए गए अवसरों के लिए मैं आभार प्रकट करता हूँ। वर्तमान परिस्थितियों, व्यक्तिगत कारणों एवं वैचारिक मतभेदों के चलते मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया हूं। मेरा यह निर्णय गहन विचार-विमर्श के पश्चात लिया गया है और इसमें किसी प्रकार की दुर्भावना नहीं है। कृपया मेरे त्यागपत्र को स्वीकार करते हुए मुझे मुक्त किया जाए”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *