हुटुप गौशाला धाम मे 9 दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ 17 मार्च से
रांची गौशाला न्यास के हुटुप गौशाला धाम परिसर(ओरमांझी) में 17 मार्च से 25 मार्च तक भव्य श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के प्रभारी वासुदेव भल्ला एवं मुकेश काबरा ने बताया कि 9 दिवसीय श्री राम कथा की कथा व्यास सुश्री संगीता किशोरी 17 मार्च से 25 मार्च तक दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक श्री राम कथा का वाचन करेगी। जो अपने आकर्षक और प्रेरणादायक शैली के लिए विख्यात है। कथावाचक सुश्री संगीता किशोरी जी का राम कथा में विशेष योगदान है उनका कथा वाचन शैली सहज और दिन को छूने वाली होती है जिससे श्रोताओं को कथा के प्रत्येक प्रसंग में रमने का अवसर मिलता है उनकी वाणी में एक विशेष मिठास और प्रभावशीलता है जो सुनने वाले की हृदय को छू जाती है उनके द्वारा किए गए राम कथा के वाचन में सुनने वाले गहरी श्रद्धा और भावनाओं के राम के आदर्शों को आत्मसात करते हैं।
उन्होंने कहा कि रांची के हुटुप गौशाला धाम में आयोजित होने वाली श्री राम कथा न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है बल्कि यह समाज में सत्य, प्रेम और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करने का एक प्रयास भी है इस प्रकार के आयोजनों से हमें जीवन में राम के आदर्शों को अपनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के द्वारा 17 मार्च को सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी। तथा श्री राम कथा के मुख्य यजमान भाला परिवार है। तथा कथा में स्थानीय ग्रामीण के अलावा शहर के गणमान्य लोगो की भी पूर्ण सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु वासुदेव भाल्ला, मुकेश काबरा, उदय शर्मा, विपिन भाला, अशोक सोढ़ानी, संजय सर्राफ, नीरज भट्ट आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं।

