डॉ. अनमोल कुमार लाल को वापस विश्वविद्यालय में बुलाने के लिए राजभवन का बहुत बहुत धन्यवाद :डॉ अटल पाण्डेय
रांची: एक मार्च 2025 को रांची विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेट सह सिंडीकेट सदस्य डॉ अटल पाण्डेय के द्वारा झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय को डॉ.अनमोल कुमार लाल के अवधि विस्तार के विरोध में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर राजभवन ने संज्ञान लेते हुए डॉ अनमोल कुमार लाल को तत्काल प्रभाव से उच्च विभाग से हटकर रांची विश्वविद्यालय के गणित विभाग में ज्वाइन करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो की डॉ अमोल कुमार लाल विश्वविद्यालय के निर्देश का पालन नहीं कर रहे थे और उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक और सचिव द्वारा विभागीय मंत्री को धोखे में रखकर, 3 साल का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद भी उन्हें 3 महीने का अवधि विस्तार दिया गया था, जो कि सर्वथा अनुचित एवं नियम विरोधी था इसी के विरोध में मेरे द्वारा राजभवन को पत्र लिखकर उन्हें अविलंब वापस करने की मांग की गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए राज भवन ने उन्हें वापस कर दिया है। इसके लिए मैं झारखंड के माननीय राज्यपाल संतोष गंगवार जी का एवं प्रधान सचिव नीतीन मदन कुलकर्णी जी का आभारी हूं। उन्हें धन्यवाद देता हूं कि विश्वविद्यालय की स्वायत्तता को बचाने में उन्होंने त्वरित कार्रवाई की। रांची विश्वविद्यालय के कर्मचारी और शिक्षक भी , जो डॉ अनमोल कुमार लाल के कार्यों से दुखी थे उन सब में भी हर्ष का माहौल है।

