मुरहू प्रखंड कार्यालय में लगा राजस्व शिविर
खूंटी: मुरहू प्रखंड अंचल कार्यालय में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। अंचलाधिकारी शंकर विद्यार्थी,उप प्रमुख अरुण कुमार साबू सहित अंचल कार्यालय के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। मौके पर सीओ ने कहा कि उपायुक्त के आदेश के आलोक में अंचल में दाखिल-खारिज, उत्तराधिकारी / आपसी बंटवारानामा दाखिल-खारिज, पंजी II सुधार, भू- मापी, ऑनलाईन लगान रसीद से संबंधित आवेदनों का ससमय निष्पादन हेतु राजस्व शिविर लगाया गया है। उक्त के आलोक में मुरहू अंचल अन्तर्गत प्रत्येक बुधवार को शिविर का आयोजन किया जाता है।
वहीं प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि राज्य सरकार का यह एक अच्छा पहल है कि प्रत्येक बुधवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया जाता है। इसमें जमीन संबंधित दाखिल खारिज सहित कई तरह के आवेदन देते हैं और उनका समाधान किया जाता है। आज भी कई आवेदन प्राप्त हुए हैं। हमलोग उन आवेदनों की जांच कर रहे हैं और जो विधि संवत् कार्रवाई होगी, किया जाएगा।

