राज्यपाल संतोष गंगवार से जुटान के संयोजक डॉ. कंजीव लोचन, डॉ . विनय ने भेंट किया
रांची:झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के संयोजक डॉ. कंजीव लोचन, डॉ . विनय भरत, प्रो. रोज उराँव और प्रो. गणेश बास्के ने मंगलवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से भेंट की। इस अवसर पर जुटान के अर्धवार्षिक संकलन “कैम्पस परिमल “की प्रति उन्हें भेंट की गई।
इस अवसर पर JUTAN के प्रकाशन सचिव डॉ विनय भरत ने पैट्रिज न्यू वार्क से प्रकाशित, अपनी पुस्तक ” कल्चरल अलोट्रोपी ” भी भेंट की.
बैठक में शिक्षकों की प्रोन्नति में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की गई और त्वरित निर्णय लेने का आग्रह किया गया। प्रोन्नति प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने हेतु विश्वविद्यालयों को स्पष्ट निर्देश देने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
साथ ही, उच्च शिक्षा में सुधार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सुझाव महामहिम को प्रस्तुत किए गए. जिसमें परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतियाँ विद्यार्थियों को दिया जाना प्रमुख था.
झारखंड के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की प्रोन्नति और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु जुटान सतत प्रयासरत रहेगा।

