श्री श्री माँ काली मंदिर एवं शिव मंदिर समिति के द्वारा निकाली गई भव्य शिव बारात सह शोभा यात्रा
रांची: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री श्री माँ काली मंदिर एवं शिव मंदिर समिति, साउथ रेलवे कॉलोनी, रांची द्वारा भव्य शिव बारात सह शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए और भगवान शिव की दिव्य बारात के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
शोभायात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई, जहाँ विधिवत पूजा-अर्चना और आरती के बाद भगवान शिव की बारात निकाली गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा में भव्य झांकियाँ, नंदी बैल, बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े और शिव तांडव की अद्भुत प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं।
समिति के संरक्षक रोशन कुमार सिंह अध्यक्ष राम सिंह सचिव अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिव भक्तों को आध्यात्मिक अनुभूति कराना एवं शिव शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद, जल एवं अन्य सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई थी।
शिव बारात का नगर भ्रमण करते हुए भव्य स्वागत किया गया और जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भगवान शिव की बारात का अभिनंदन किया। इस दिव्य यात्रा का समापन मंदिर परिसर में हुआ, जहाँ शिव आरती और प्रसाद वितरण के साथ इस पावन आयोजन को पूर्णता दी गई।
श्री श्री माँ काली मंदिर एवं शिव मंदिर समिति की ओर से इस भव्य आयोजन में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त किया गया। समिति ने भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक आयोजनों को भव्यता से करने की प्रतिबद्धता जताई।

