भगवान शिव अपने भूत प्रेतों के साथ कर्पूरगौरं करुणा अवतरं के रूप में नज़र आये
रांची: श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर राँची के द्वारा भव्य शिव बारात पहाड़ी मंदिर से निकाला गया जो पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर में शिव-पार्वती के शुभ विवाह के साथ संपन्न हुआ। पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार पर बने मंच से महासमिति के मुख्य संरक्षक सुबोधकांत सहाय ,विधायक सी पी सिंह , संरक्षक कुणाल अजमानी , कुमार राजा , रंजन कुमार अध्यक्ष राजेश साहू ,बादल सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं शिव-पार्वती के जीवंत स्वरूप को आरती कर बारात प्रस्थान हुआ । शिव भगवान अपने भूत प्रेतों के साथ कर्पूरगौरं करुणा अवतरं के रूप में नज़र आएं जिनकी दिव्य की झाँकी के दर्शनमात्र से लोगो का कल्याण होगा क्योंकि शिव सत्यम शिवम सुंदरम हैं ।
इनके जैसा कोई सुंदर नही , जब ये दूल्हे के रूप में चलेंगें तो 51 माताएं इनका परछन और दिव्य आरती करेंगी क्योंकि शिव जी का बारात बनने का सौभाग्य हम सबको प्राप्त होगा । भोलेनाथ के साथ सभी देवी देवता जैसे राम- लक्ष्मण सीता जी , राधे-कृष्ण , अयोध्या के राम जी , माँ दुर्गा की सवारी महिषासुर मर्दनी भी साथ साथ चलेंगे , भूत प्रेतों की टोली अपने स्वामी के बारात जाने की खुशी में नाचेंगे और तांडव करते दिखे ।
आपको भेलेनाथ के विवाह का औलोकन पूरी जगह यथा बारात निकलने के बाद शनि मंदिर अपरबाज़ार , शाहिद चौक , फिरायालाल चौक से शाहिद चौक ,गाँधी चौक ,महावीर चौक ,रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर में सनातनी विधि विधान से विवाह हुआ। देश के कोन कोन से आये कलाकार ने सबका मनमोह लिया।
इस बार बारात में शामिल मुख्य रूप भिक्षुओं , सपेरा , जोगी एवं अघोरी को आमंत्रित किया गया और सभी लोग शामिल हुए, ये दिव्य बारात रहा जिसके दर्शन मात्र से कल्याण होगा ।इस बार मुख्यरूप से शिव तांडव , 21 लड़कियों के द्वारा काली तांडव , अघोरियों को तांडव नृत्य , भजन संध्या , छौ नृत्य , DJ , झारखंड का प्रसिद्ध ताशा पार्टी , मनमोहक प्रेम नृत्य ने सबका मनमोह लिया । 5 रथ जिसके घोड़ा सारथी थे सभी मे जीवंत रूप विराजमान रहे , सब मिला कर 14 से 15 गाड़ी के साथ हजारों हजार शिव भक्तों के साथ विश्वनाथ मंदिर पहुँचा।
आज बारात में मुख्य रूप से ,मुख्य संरक्षक सुबोधकांत सहाय , विधायक सी पी सिंह , संरक्षक कुणाल अजमानी , कुमार राजा , रंजन कुमार , सुमित सिंह , अध्यक्ष राजेश साहू , राजकुमार तलेजा , दीपक नंन्दा , बादल सिंह , गगन कुमार , शुभाशीष चटर्जी ,उर्मिला चौधरी, स्वपना चटर्जी , पूनम जायसवाल , राजीव वर्मा , अमन सिंह , राम सिंह , कुमकुम गुप्ता , अनीश सिंह ,कात्यानी जायसवाल ,माही ,प्रिया ,अलका ,संवी ,अनुष्का ,आयुष , प्रिंस , मयंक , श्रेया ,रियांश आदि लोग साथ साथ चले । जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ सबका स्वागत किया गया एवं अनेको प्रकार के खाद्य सामग्री सबको खिलाया गया एवं पेयजल दिया गया। काली तांडव को देखने के लिए सभी लालायित दिखे। ये जानकारी प्रवक्ता बादल सिंह ने दिया

