आदिवासियों को अपने धार्मिक स्थल को बचाने के लिए सड़कों पर आना पड़ रहा है:डब्लू मुंडा

राची:करमटोली स्थित धूमकुड़िया भवन में सोमवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों के तत्वाधान में केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली, रांची स्थित सरना स्थल को फ्लाईओवर निर्माण के लिए आदिवासी समुदाय के धार्मिक स्थल का अतिक्रमण किए जाने के खिलाफ संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया।
आदिवासी सामान्य समिति के लक्ष्मीनारायण मुंडा ने कहा कि केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली रांची स्थित जमीन का अतिक्रमण फ्लाईओवर निर्माण के क्रम में लार्सन एंड टर्मरिक कंपनी के द्वारा किया जा रहा है जिसका समाधान सरकार अभिलंब निकले उन्होंने कहा कि राज के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जब रांची शहर स्थित केंद्र सरना स्थल सिरोमटोली रांची ही रांची शहर के सभी आदिवासियों की धार्मिक स्थलों की पूरी जानकारी होने के बावजूद ऐसा योजना लाना अपने आप ही एक बड़ा सवाल है।जिस कारण आदिवासियों को अपने धार्मिक स्थल को बचाने के लिए सड़कों पर आना पड़ रहा है।
आदिवासी मूलवासी मंच के अध्यक्ष सुरज टोप्पो ने कहा कि राज्य सरकार अभिलंब पहल करके इसका समाधान सरहुल से पहले नहीं निकलती है तो इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर जन अभियान चलाया जाएगा।
कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुंडा ने कहा कि कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा ने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल पुरे भारत के लोगों के लिए केन्द्र बिन्दू है जिसमें लाखों करोड़ो आदिवासियों का धार्मिक आस्था जूड़ा है।राज्य सरकार अबुआ दिशुम,अबुआ राज बोल बोल के प्रकृतिक पुजक आदिवासियों के साथ भावनात्मक राजनीति ना करे।जब प्रकृति पुजक आदिवासियों का धार्मिक स्थल ही नही बचेगा तो कहाँ जाऐंगे अपना पुजा पाठ करने चर्च,मंदिर,मस्तिद।सिरमटोली केन्द्रीय सरना स्थल के पास फ्लाईओवर निर्माण में एक ईच भी जमीन एलएनटी कंम्पनी नही दिया जाऐगा।
इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से आदिवासी समन्वय समिति के सयोजक लक्ष्मीनारायण मुण्डा,आदिवासी मुलवासी मंच के अध्यक्ष सुरज टोप्पो,कोषाध्यक्ष मोहन तिर्की कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा,बुड़मू सरना समिति के अध्यक्ष सोनू मुण्डा,आदिवासी युवा शक्ती बोकरो के अध्यक्ष दिनेश मुण्डा,आदिवासी छात्र नेता देवा उराँव,दीपा कच्छप,अंम्बर मुण्डा,बिरजू मुण्डा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *