पारस हॉस्पिटल में निःशुल्क कैंसर जांच मेगा कैंप का समापन 23 फरवरी को

रांची: विश्व कैंसर दिवस पर पारस हॉस्पिटल, एचइसी में दो दिवसीय नि:शुल्क कैंसर जांच मेगा कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप का समापन 23 फरवरी दिन रविवार को होगा। कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक लगेगा। कैंसर के मरीज या जिन लोगों में कैंसर से संबंधित लक्षण दिख रहे वो इस कैंप में निःशुल्क जांच करवा सकते है। कैंप में कैंसर विशेषज्ञों से नि:शुल्क परामर्श मिलेगा। सामान्य स्वास्थ्य जांच जैसे ब्लड शुगर आदि की जांच भी नि:शुल्क होगा। स्वास्थ्य पैकेज पर भी विशेष छूट दिया जायेगा। इस कैंप में डॉक्टरों की अनुशंसा पर कैंसर जांच पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी जायेगी।

पारस हॉस्पिटल के जोनल हेड श्रीकांत सुबुद्धि ने कहा पारस हॉस्पिटल में कैंसर मरीज के दो दिन निशुल्क कैंप लगाया गया। इस कैंप का लाभ लोगों ने उठाया। एक ही छत के नीचे हॉस्पिटल में कैंसर से संबंधित सभी प्रकार का जांच और इलाज किया जा रहा है।

पारस हॉस्पिटल एचईसी के मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस पर पारस हॉस्पिटल निःशुल्क कैंसर जांच मेगा कैंप का आयोजन कर रहा है। इस कैंप का लाभ लोग उठा सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7282010101 पर संपर्क करें। अगर समय पर कैंसर की जांच हो तो इलाज करना आसान होता है। कम खर्च और समय से मरीज ठीक हो सकता है। इसलिए, अगर आप या आपका कोई परिचित जोखिम श्रेणी में आता है, तो जल्द से जल्द कैंसर जांच करवाएं और स्वस्थ जीवन अपनाएं। पारस हॉस्पिटल हमेशा मरीजों के हित के लिए काम करता रहा है। इस कड़ी में निःशुल्क कैंसर जांच कैंप लगाया जा रहा है। बीते 16 फरवरी को भी अस्पताल में कैंप लगाया गया था, जिसमें 300 से अधिक लोगों ने कैंसर की जांच करवाई। श्री लाभ ने कहा कि पारस हॉस्पिटल में कैंसर के इलाज के लिए अलग से कैंसर सेंटर बनाया गया है जहां पर सभी प्रकार के कैंसर का इलाज किया जा रहा है। कई राज्यों के मरीज यहां इलाज करवा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *