मंत्री चमरा लिंडा ने किया खूंटी जिले का दौरा, शिक्षा और संस्कृति को सशक्त बनाने पर दिया जोर
खूंटी: झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के माननीय मंत्री चमरा लिंडा ने शुक्रवार को खूँटी जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बिरसा कॉलेज, खूंटी पहुँचकर विद्यार्थियों को उपलब्ध सुविधाओं और परिसर के रख-रखाव का निरीक्षण किया। मंत्री महोदय ने सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, तत्पश्चात हॉस्टल परिसर, शौचालय तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का जायजा लिया और आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएँ प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विश्वस्तरीय मानकों को स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इसके बाद, गण्डू सरजोम, खूंटी में आयोजित लोक नृत्य, संगीत एवं फुटबॉल प्रतियोगिता के भव्य आयोजन का शुभारंभ माननीय मंत्री द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति की अनुपम झलक देखने को मिली, जहाँ पारंपरिक लोक नृत्य और संगीतमय प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में भाग ले रहे युवा खिलाड़ियों के जोश और उत्साह की माननीय मंत्री ने सराहना की और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया।
मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक और खेल आयोजनों से न केवल पारंपरिक विरासत को सहेजने में मदद मिलती है, बल्कि इससे समुदाय में आपसी एकता और सौहार्द भी बढ़ता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा, संस्कृति और खेल के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिए संकल्पबद्ध है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक खूँटी विधानसभा क्षेत्र, राम सूर्या मुण्डा समेत अन्य जन प्रतिनिधि, परियोजना निदेशक आईटीडीए समेत अन्य पदाधिकारी, स्थानीय नागरिक मौके पर उपस्थित रहे।

