वाटरसेड यात्रा के सफल संचालन को लेकर डीडीसी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
खूंटी :केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित जलछाजन विकास अवयव-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत परियोजना क्षेत्र में 5 फरवरी से शुरू हुई वाटरसेड यात्रा के सफल क्रियान्वयन हेतु गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने की।
बैठक के दौरान संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिससे रनिया प्रखंड के परियोजना क्षेत्र में जल संरक्षण, जल पुनर्भरण और सतत कृषि विकास को बढ़ावा दिया जा सके। ” वाटरसेड यात्रा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदायों में जल प्रबंधन को लेकर जागरूकता बढ़ाना तथा योजना के प्रभावी कार्यान्वयन में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ, संबंधित विभागों के प्रतिनिधि, एवं WDC-PMKSY 2.0 से जुड़े संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान योजना के लक्ष्यों, क्रियान्वयन रणनीति और विभिन्न चरणों की समीक्षा की गई।
उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना के तहत सभी गतिविधियों का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि जल संरक्षण और कृषि विकास के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके।

