आम बजट पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन
रांची: झारखंड भाजपा प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शनिवार को आम बजट(2025..26) परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी,प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका,आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक सीए जेपी शर्मा ,विधि प्रकोष्ठ के सुधीर श्रीवास्तव , डॉक्टर रामादीन सहित बड़ी संख्या में सीए,सीएस,अधिवक्ता,प्राध्यापक, चिकित्सक गण, सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्राध्यापक गण पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी क्षेत्र के विशेषज्ञों बजट को सुना एवं उसकी बारीकियों को बताते हुए बजट को सराह। बजट की सराहना करते हुए प्रतिक्रिया देने वालों में सीए जेपी शर्मा, सीए उदय जायसवाल,डॉ संदीप कुमार,सीएस राजीव कुमार, डॉ अभिषेक रामदीन,प्रवक्ता अमित मंडल,आदि शामिल हैं।
बजट की सराहना करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को ऐतिहासिक बजट पेश करने केलिए बधाई शुभकामनाएं दी।आभार प्रकट किया।
श्री मरांडी ने कहा कि यह बजट (ज्ञान) गरीब,अन्नदाता,युवा और महिला को विकास की मुख्यधारा में जोड़ते हुए विकसित भारत के सपने को तेजी से साकार करने वाला बजट है।
कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग में आत्मविश्वास भरनेवाला और उन्हें सुकून देने वाला बजट है।
कहा कि एक तरफ कोई नया कर नहीं लगाया गया है वहीं दूसरी ओर करदाताओं को अप्रत्याशित लाभ प्रदान किया गया है।
कहा कि देश में दलहन,तिलहन और (मोटे अनाज)श्री अन्न के उत्पादन पर जोर देने से धरती की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी,मखाना उद्योग , फूड प्रोसेसिंग इंस्टीट्यूट एक नई क्रांति लेकर आयेगा।
कहा कि आई आई टी, और मेडिकल सीटों में वृद्धि से युवाओं को बड़ा अवसर मिलेगा।
कहा कि लघु उद्योगों के विकास से रोजगार भी बढ़ेंगे और निर्यात भी बढ़ेंग
उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं के विकास हो या बुद्ध सर्किट का विकास, MSME विकास ,कृषि विकास सभी क्षेत्रों में झारखंड को बड़े लाभ मिलेंगे।राज्य सरकार को केंद्रीय बजट का अधिक लाभ लेने केलिए सार्थक आवश्यक पहल करनी चाहिए।
कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने बजट को विकासोन्मुख बजट बताते हुए कहा कि यह बजट आत्म निर्भर भारत का बजट है और विकसित भारत का भी बजट है।
कहा कि इसमें गांव गरीब किसान की भी चिंता है तो दूसरी ओर आधुनिक तकनीक का भी समावेश है।
बजट की सराहना करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह सहित अन्य शामिल हैं।