भोजपुर में परीक्षा छूटने पर रोने लगी छात्राएं
आरा:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को भोजपुर जिले के 38 परीक्षा केंद्र पर शुरू हुई है। 9:30 से शुरू हुए इस परीक्षा में समय से नहीं पहुंचने के कारण कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। जिसको लेकर परीक्षा केंद्र के बाहर मेन गेट पर छात्राएं बिलख बिलख का रोने लगी। आरा के हर प्रसाद दास जैन स्कूल परीक्षा केंद्र पर 5 मिनट विलंब से पहुंचने के कारण दर्जनों छात्रों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा। इस दौरान मेंन गेट पर अभिभावकों ने कुछ देर के लिए हंगामा भी किया। बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद उनको वहां से हटाया गया। परीक्षा देने आई छात्राओं का कहना है कि 9:05 पर वे लोग पहुंची। फिर भी 9:00 से पहले ही परीक्षा केंद्र के मेंन गेट को बंद कर दिया गया। इस दौरान छात्राएं जोर-जोर से रोने लगी। लेकिन केंद्रअधीक्षक ने नियम का हवाला देते हुए गेट को खोलने से इनकार कर दिया। इसके बाद उनका बिना परीक्षा दिए हुए वापस लौटना पड़ा।वहीं यही हाल अमीरचंद बालिका प्लस टू विद्यालय का भी रहा। जहां कि दर्जनों की संख्या में छात्राओं का बिलंब से पहुंचने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित होना पड़ा। यहां भी छात्राओं व अभिभावकों ने कुछ देर के लिए हंगामा किया। लेकिन पुलिस पदाधिकारी ने समझा बुझा कर उन लोगों को वहां से हटा दिया।