सड़क दुर्घटना से संबंधित मुआवजा निर्गत करने में खूंटी जिला परिवहन कार्यालय को झारखंड में मिला प्रथम स्थान
खूंटी: रेडिशन ब्लू होटल बीते 31 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सेमिनार में सड़क दुर्घटना से संबंधित मुआवजा निर्गत करने में जिला परिवहन कार्यालय, खूंटी (सड़क सुरक्षा) को झारखंड में प्रथम स्थान मिला है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सेमिनार 2025 का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं एवं उससे होने वाली मृत्यु को कम करना है। उक्त कार्यक्रम में परिवहन विभाग के सचिव श्री कृपानंद झा, एडीजी, झारखंड पुलिस, रोड सेफ्टी सेल के डीआईजी, संयुक्त परिवहन आयुक्त, श्री प्रवीण प्रकाश कुमार, सभी ज़िलों से आये ज़िला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक, पथ निर्माण, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त, खूंटी श्री लोकेश मिश्रा के निर्देशन में जिला अंतर्गत लगातार विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को यातायात के नियमों का अनुपालन हेतु जागरुक किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा के नियमों को अनुपालन के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु आयोजित बाईक रैली में स्वयं उपायुक्त ने भाग लेकर आमजनों को यातायात के नियमों का अनुपालन के लिए जागरुक किया है।